मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. गुरुवार को यानी 12 मई को आईपीएल का 59वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. मुंबई ने जैसे ही चेन्नई को पांच विकेट से हराया उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई.
की ओर से रखे गए 98 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाए. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 34 रन बनाए जबकि टिम डेविड सात गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इंडियंस ने 98 रनों को पाने में भी अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, मुंबई ने सिर्फ 33 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में एक वक्त पर लगा कि यहां पर मैच फंस सकता है, लेकिन मुंबई के दो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा-ऋतिक शौकीन ने अपनी टीम को अच्छी साझेदारी दी.
https://twitter.com/IPL/status/1524799755351621637?s=20&t=Alzr-ChLe8cDTixFigEm7Q
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 18 रन बनाए जबकि ईशान किशन फिर फेल हुए और छह ही रन बना पाए. उनके अलावा डेनिएल सैम्स एक रन, डेब्यू कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले आउट हुए. इस मैच से प्वाइंट टेबल पर अब कोई असर नहीं पड़ा है. मुंबई इंडियंस की यह सीजन की तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई की 8वीं हार है.
https://twitter.com/IPL/status/1524807409142665217?s=20&t=Alzr-ChLe8cDTixFigEm7Q