मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. जैसे-जैसे आईपीएल-15 नजदीक आ रहा है, वैसे ही रोमांच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को यानी 13 मई को आईपीएल का 60वां मैच रात 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रखा है. पंजाब ने 209 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और बैंगलोर की टीम को 155 रन पर रोक दिया.
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पंजाब ने 209 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और बैंगलोर की टीम को 155 रन पर रोक दिया. बैंगलोर की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए. पंजाब की टीम जीत के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है. पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन (70), जॉनी बेयरस्टो (66) ने सर्वाधिक रन बनाए तो वहीं कगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके.
https://twitter.com/IPL/status/1525173181753044992?s=20&t=hCea8BSJWIcOYZVeX9Jo3A
बैंगलोर की दो बड़ी उम्मीदें अब पवेलियन लौट चुकी हैं. अर्शदीप सिंह ने 15वें की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक को भानुका राजपक्षा के हाथों कैच कराया. कार्तिक 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगले ओवर में कगिसो रबाडा ने शाहबाज अहमद को चलता किया. रबाडा ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज को राजपक्षा के हाथों कैच कराया.
https://twitter.com/IPL/status/1525179664573923330?s=20&t=hCea8BSJWIcOYZVeX9Jo3A