बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है. इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा जा रहा है. पहले राहुल तेवतिया और शाहरुख खान नौ-नौ करोड़ में बिके. लेकिन अब तेज गेंदबाज आवेश खान पर तो रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई गई.
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश
आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह ऱिकॉर्ड के गौतम के नाम था. गौतम को पिछले सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था.
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा
शाहरुख खान (भारत)- नौ करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया.
राहुल तेवतिया (भारत- नौ करोड़ रुपए में गुजरात ने तेवतिया पर दांव लगाया है.
राहुल त्रिपाठी (भारत)- 8.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.
शिवम मावी (भारत)- 7.25 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया.
अभिषेक शर्मा (भारत)- 6.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ लिया.
रियान पराग (भारत)- 3.80 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाकर खरीद लिया.
डेवॉल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)- तीन करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने दांव लगा दिया.
अभिनव मनोहर (भारत)- 2.60 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया.