दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का फाइनल होने में अभी करीब 20 दिन का वक्त बाकी है लेकिन अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती नज़र आ रही है. शनिवार को खेले गए डबल हैडर के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी. इसके साथ ही पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह बंद हो गई. अभी तक आईपीएल के इतिहास में 16 प्वाइंट्स हासिल करने वाली सभी टीमों को प्लेऑफ में एंट्री मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हराया. यह दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के 14वें सीजन में 8वीं जीत रही और इसी के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई. पंजाब की इस सीज़न में 10 मैचों में ये चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में आठ अंको के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. इसके साथ ही प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी अभी बरकरार हैं.
वहीं शारजाह में खेले गए 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने इतिहास दोहराते हुए लो स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन बनाए थे. इसके जवाब में दमदार बल्लेबाज़ों से सजी हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 29 गेंदो में पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 47 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
पंजाब ने दोहराया इतिहास
इससे पहले आईपीएल 2020 में भी पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 126 रन डिफेंड किए थे. और एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए उसने हैदराबाद के खिलाफ ही 125 रन डिफेंड किए हैं. आईपीएल के इतिहास में शारजाह के मैदान पर यह लोवेस्ट स्कोर डिफेंड हुआ है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स ने यह अपना दूसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर डिफेंड किया है.