दुबई : अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है. साथ ही प्लेऑफ की रेस भी रोमांचक बना दी है.
वहीं 46वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया है. इस लो स्कोरिग मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई ने निर्धारित ओवरों में 129 रन बनाए. मुंबई से मिले 130 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की भी शुरुआत खराब रही, लेकिन पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की 33 रनों की नाबाद सूझबूझ पारी की बदौलत टीम ने आखिरकर चार विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह और नाथन कूल्टर नाइल ने एक-एक विकेट झटका.
12 मैचों में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के अंक बराबर हैं. इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी. ऐसे में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.
राजस्थान की इस शानदार जीत के हीरो रहे यशसवी जायसवाल और शिवम दुबे. सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल ने चेन्नई से मिले 190 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 19 गेंदो में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने पहली गेंद से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. हालांकि, 21 गेंदो में 50 रन बनाकर वह आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं शिवम दुबे 64 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने 100 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए, हालांकि श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) एक छोर पर टिके रहे और अश्विन के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. मुंबई की तरफ से पोलार्ड को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए.