दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-14 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले निकोलस पूरन और फिर दीपक हुड्डा का विकेट चटकाकर पंजाब के हाथ से मैच छीन लिया. उन्होंने आखिरी ओवर में केवल एक रन दिया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया. पंजाब किंग्स की टीम को 186 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर केवल 183 रन ही बना पाई.
आखिरी ओवर में पंजाब को महज चार रन बनाने थे, लेकिन केएल राहुल की टीम सिर्फ एक रन बना सकी. उसने इस ओवर में दो विकेट भी खोए और अंत में दो रन से मैच हार गई. राजस्थान की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन देकर दो विकेट लिए. आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को आउट किया और अंतिम गेंद पर उन्होंने फैबियन एलेन से गेंद डॉट कराते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के आठ मैचों में आठ अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ये नौ मैचों में छठी हार है.
पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
केएल राहुल ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान को एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े लेकिन अर्शदीप सिंह ने इस जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने पहले एविन लुईस को आउट किया और उसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन महज 4 रन बनाकर इशान पोरेल का शिकार बने. राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और लिविंगस्टोन ने 100 के पार पहुंचाया. लिविंगस्टोन बेहद खतरनाक दिख रहे थे लेकिन 25 रन के निजी स्कोर पर उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया.
12-12 प्वाइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स पहले-दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. तीसरे स्थान पर 10 प्वाइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जबकि चौथे स्थान पर आठ प्वाइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस. आठ मैच में छह प्वाइंट्स के साथ केकेआर की टीम छठे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वह आखिरी पायदान पर है.
राहुल बने ऑरेंज कैप होल्डर
आठ मैच में 380 रन बनाकर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ओरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. धवन 380 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मयंक अग्रवाल 327 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. डु प्लेसिस चौथे और पृथ्वी शॉ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. आठ मैच में 17 विकेट हासिल कर हर्षल पटेल पर्पल कैप अपने पास बनाए हुए हैं. आवेश खान ने 14 विकेट हासिल किए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. 14 विकेट के साथ ही क्रिस मॉरिस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह चौथे और राहुल चाहर पांचवें स्थान पर हैं.