दुबई : अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का 38वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में कई ट्विस्ट और टर्न आए, लेकिन अंत में चेन्नई ने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
वहीं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हरा दिया. संयुक्त अरब अमीरात में लगातार सात हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह पहली जीत है. वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार है. विराट कोहली की आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट पर करीब 80 रन बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई. आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट अपने नाम किए.
कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में शानदार शुरुआत करने वाली चेन्नई ने एक समय 17.3 ओवर में 142 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. आखिरी 10 बॉल पर जब चेन्नई को जीत के लिए 24 रनों की ज़रूरत थी तो ऐसा लग रहा थी कि मैच उसके हाथ से निकल गया. लेकिन तभी प्रसिद्ध कृष्णा की चार गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई को लगभग हारे हुए मैच में जीत दिला दी.
रविंद्र जडेजा ने अपने आक्रामक तेवरों का दिलचस्प नजारा पेश करते हुए आठ गेंदों पर 22 रन बनाए जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विजय अभियान जारी रखा.
चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था. फाफ डू प्लेसिस (30 गेंदों पर 44 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (28 गेंदों पर 40 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. मोईन अली ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए, लेकिन वह जडेजा थे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में दो चौके और दो छक्के जड़े, जिससे चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
रोहित और डिकॉक ने दिलाई थी शानदार शुरुआत
आरसीबी से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 57 रनों की साझेदारी की थी. डिकॉक 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 28 गेंदो में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए.
इन दोनों के बाद मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इस दौरान ईशान किशन 01, सूर्यकुमार यादव 08, क्रुणाल पांड्या 05, कीरन पोलार्ड 07 और हार्दिक पांड्या 03 रन पर आउट हुए. इसके बाद एडम मिल्ने और राहुल चाहर खाता भी नहीं खोल सके. वहीं बुमराह पांच रनों पर आउट हुए. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं चहल ने 11 रन देकर तीन और मैक्सवेल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलाना मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.