यूएई : शारजांह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों के अंतर से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 210 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक के स्थान पर पहुंच गई है.
पृथ्वी शॉ से मिली शानदार शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 88 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट पर 228 रन तक पहुंचाया. ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाए. पावरप्ले का खेल शॉ के नाम रहा जिसने 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह की विकेट पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद स्टेडियम के पास कार पार्किंग में चली गई. इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरी पारी में 14 छक्के और 18 चौके लगे. दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने 3 ओवर में 40 रन दिए. इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया.

RCB ने राजस्थान को हराया
नाबाद अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि साथी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से उन्हें लय हासिल करने का पर्याप्त समय मिल गया, कोहली के 53 गेंद में नाबाद 72 रन की मदद से आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की.
इससे पहले तीन मैचों में उन्होंने 14, 1 और 3 रन बनाए थे. कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह मजेदार और रोमांचक मैच था. मैं जोस से कह रहा था कि मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है. खराब फॉर्म में होने पर भी अगर टीम अच्छा खेल रही है तो आपको अपनी लय हासिल करने के लिए और समय मिल जाता है.

कोहली ने कहा कि यह दो अहम अंक है. पिछले मैच के बाद उनकी हौसलाअफजाई जरूरी थी. दुबई में गर्मी है लिहाजा वहां से यहां आकर हवा के कारण बेहतर लगा. उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की है और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
चार मैचों में तीसरा अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडीक्कल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह वाकई में काफी प्रतिभाशाली है. उसके शॉट्स क्लीन होते हैं और उसे खेल की बखूबी समझ है. वहीं पडीक्कल ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना सपने जैसा था.