मुंबई : आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है. कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट स्थगित है. यदि सीजन कैंसिल होता है तो भारत के बाद सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया को होगा. हमारे 124 खिलाड़ियों को 358 करोड़ रुपए का जबकि ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को 87 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. लीग में इंग्लैंड 13, विंडीज 12, द. अफ्रीका 10, न्यूजीलैंड छह, अफगानिस्तान तीन, श्रीलंका 2 और नेपाल के एक खिलाड़ी सहित कुल 188 खिलाड़ी उतरेंगे.
आईपीएल वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट
इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि आईपीएल से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मदद मिली है. उन्होंने आईपीएल को वर्ल्ड कप के बाद दुनिया का दूसरा बेस्ट टूर्नामेंट बताया. बटलर इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए बेताब हैं.
भारत चाहेगा तो आईपीएल वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा
पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान इयान चैपल का मानना है कि उन्हें इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं दिख रही है. 16 टीमों के लिए व्यवस्था करना मुश्किल है. यदि भारत चाहेगा तो आईपीएल के लिए वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा.