दुबई : आईपीएल के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार रात दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बेहतरीन जीत हासिल की. उसने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रनों से मात दी. इसके साथ ही राजस्थान की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई. 192 रनों के बड़े लक्ष्य के आगे राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 131/9 रन ही बना पाई. कोलकाता की इस बेशकीमती जीत में पैट कमिंस (4-0-34-4) ने 4 विकेट चटकाए, जबकि इससे पहले कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 68 रनों (35 गेंदें, 5 चौके, 6 छक्के) की धुआंधार पारी खेली.
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्ले ऑफ की उम्मीदें बची हुई हैं. राजस्थान रॉयल्स की यह 8वीं हार रही. वह पूरे 14 मैच खेलकर 12 अंक ही हासिल कर सकी. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी.

क्या है कोलकाता की संभावना?
कोलकाता का भविष्य अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नतीजे पर निर्भर है. सनराइजर्स के 13 मैचों में 12 अंक हैं. अगर वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए, तो कोलकाता के लिए प्ले ऑफ का मौका होगा. सनराइजर्स के जीतने की स्थिति में दोनों के 14-14 अंक रहेंगे. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14) और दिल्ली कैपिटल्स (14) के बीच मुकाबले का परिणाम आने पर इनमें से किसी एक के 14 अंक ही होंगे. यानी 14 अंक वाली तीन टीमें होंगी. ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें आगे बढ़ेंगी.
राजस्थान का कमिंस के आगे सरेंडर
192 रनों के लक्ष्य के दबाव में राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम 37 रनों पर लौट गई. रॉबिन उथप्पा (6), बेन स्टोक्स (18), कप्तान स्टीव स्मिथ (4), संजू सैमसन (1) और रियान पराग (0) के विकेट गिरे. इनमें से एक को छोड़ सभी को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. संजू सैमसन को शिवम मावी ने आउट किया. इसके बाद जोस बटलर (35) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई, कमिंस ने कैच लपका. राहुल तेवतिया (31) को चक्रवर्ती ने लौटाया. जोफ्रा आर्चर (6) को कमलेश नाटरकोटी ने लपकवाया. कार्तिक त्यागी (2) को मावी ने अपनी गेंद पर लपका. वरुण आरोन (0) और श्रेयस गोपाल (23) नाबाद रहे.