अबू धाबी : सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम IPL-13 से नॉकआउट हो गई है. वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में आठ नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
6 विकेट से जीतकर क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद
क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. बेंगलुरु के 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 132 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का सफर यहीं खत्म हो गया. वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उसे लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा.

सनराइजर्स अब क्वालिफायर-2 में 8 नवंबर को अबु धाबी में ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी. यह मैच जीतने वाले टीम फाइनल में 10 नवंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) को टक्कर देगी. 132 रनों के छोट लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब श्रीवत्स गोस्वामी (0) को मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवाया. सिराज ने कप्तान डेविड वॉर्नर (17) का भी विकेट लिया. डिविलियर्स ने कैच लपका.
43 रनों पर दूसरा विकट गिरा. 55 के स्कोर पर एडम जाम्पा ने सनराइजर्स को तीसरा झटका दिया, मनीष पांडे (24) विकेट के पीछे लपके गए. प्रियम गर्ग (7) युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 67 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. केन विलियमसन और जेसन होल्डर ने और कोई झटका लगने नहीं दिया. अंतिम ओवर में 9 रन बनाने थे, जिसे आसानी से हासिल कर लिया.
ऐसे जीत तक पहुंची सनराइजर्स टीम
आरसीबी के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के लिए छोटा छोटा लक्ष्य भी पहाड़ जैसा बना दिया था, लेकिन मैन ऑफ द मैच विलियमसन की सकारात्मक बल्लेबाजी ने अंतर पैदा किया. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. उन्होंने होल्डर (20 गेंद पर नाबाद 24) के साथ 65 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे सनराइजर्स ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.