देश में कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के बाद भी अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर आरजेडी नेता समेत चार परिवारवालों को गोलियों से भून दिया. जिसमें दो लोगों की मौको पर ही मौत हो गई है, वहीं एक ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं घायल आरजेडी नेता जेपी यादव अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं.
वारदात गोपालगंज जिले के हथुवा थाना इलाके के रूपन चक गांव की है. जहां रविवार की रात दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने आरजेडी नेता समेत चार लोगों को गोलियों से भून डाला. घायल राजद नेता का नाम जेपी यादव है, और वे खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बतातें हैं. मृतकों में 70 वर्षीय महेश चौधरी, 65 वर्षीय संकेसिया देऔर उनके भाई शांतनु यादव शामिल है.
इसी घटना का जिक्र करते हुए RLSP के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा के कहा है की यह घटना अति हृदयविदारक ! कितनी हत्याएं होगी ? ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने अपने विधायकों को हत्याकांड की खुली छूट दे दी है चुनावी समर से पहले। #COVID19 संकट से उबरने में डबल इंजन का सरकारी अमला तो जमींदोज है हीं। #बदहाल_बिहार…