PATNA: जय हो ऐसे नेताओं का बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए अपने बच्चों में संस्कार नहीं दे पाते। सोचिए जो माननीय कहलाते है उनके बाल बच्चे ही अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना हो।
जी हां चौकिए मत ये है बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का परिवार जिनकी बहु और पोती बिहार सरकार के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगा रही है।
बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा देने वाली सरकार के नेता के घर का ये हाल है बहु विभा सहनी ने तो बहु पोती भी रो रो कर इज्जत और सम्मान की गुहार लगा रही है। अपने श्वसुर और पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी को सत्ता को लोभी बताते हुए उन्हें वाहन चोरी का माफिया करार दे रही है। द एचडी न्यूज पर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी की बहु ने EXCLUSIVE खुलासा करते हुए कोलकाता से वाहन चोरी के खेल का पूरा पर्दाफास कर रही है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट