द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना अंतरराज्यीय लुटेरा और डकैत गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पटना पुलिस ने आठ अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार भी गिरफ्तार किया गया है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें कि पटना जिला के आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्र में लूट डकैती हत्या के मामले अपराधियों पर दर्ज हैं. गिरफ्तार लुटेरों के पास से स्कॉर्पियो, तीन पिस्टल और डेढ़ दर्जन गोली समेत लूट के दो लाख कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी अपराधी पटना जिला के अलावा अन्य कई जिलों में लूट की घटना को दे अंजाम चुके हैं. बीते साल कदमकुआं और कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट की घटना के बाद से सभी अपराधी फरार चल रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार आठों आरोपी से पूछताछ कर रही है.
राजन कुमार की रिपोर्ट