PATNA: पटना पुलिस की तरफ से पीसी करते हुए ये बताया गया कि राघव प्रसाद जो कि ऑपरेशन मैनेजर तिरूपति ट्रॉसपोर्ट सोहगी गौरीचक द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 04.03.23 को हिन्दुस्तान यूनिलिवर का माल (कॉस्मैटिक सामान) जिसकी कीमत लगभग 43 लाख रूपये है। जिसे मिलिट्री कैंप रामगढ़ जाना था, लेकिन आजतक उक्त माल की डिलीवरी नही हो सकी है। तत्पश्चात उक्त आवेदन के आधार पर गौरीचक थाना कांड संख्या-161/23, दिनांक- 13.03.23 धारा-379 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सदर पटना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गौरीचक थाना, एवं पु०अ०नि० बमबम कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया।
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं उपलब्ध नंबर का सीडीआर का विशलेषण से पता चला कि ट्रक के चालक का मोबाइल का लोकेशन राउरकेला (उड़ीसा) में पाया गया है। तत्पश्चात कांड के अनुसंधान में राज्य से बाहर राउरकेला जाने हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशा की प्रत्याशा में कांड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० बमबम कुमार को टीम के साथ राउरकेला भेजा गया।
गठित टीम के द्वारा राउरकेला पहुँच कर सीडीआर एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर स्थानीय थाना रघुनाथ पल्ली उड़ीसा के पुलिसकर्मीयों के सहयोग से सर्वप्रथम ट्रक को बिरु गैरेज रघुनाथ पल्ली थाना उड़ीसा से बरामद किया गया. जहाँ उक्त ट्रक को पेंट करवाने के उद्देश्य से लगाया गया था । तत्पश्चात तकनीकी अनुसंधान एवं स्थानीय इनपुट के आधार पर ट्रक चालक धीरज कुमार उर्फ गौरव सिंह उम्र 25 वर्ष पे० मिथलेश सिंह, सा०- भदान थाना- टनकुप्पा जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
जिसकी निशानदेही पर ट्रैक पर लोड हिन्दुस्तान यूनिलिवर का माल बरामद कर लिया गया। साथ ही इस घटना में संलिप्त चार अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस घटना मे चोरी गये माल को खपाने में प्रयुक्त एक स्क्रॉपियों एवं एक सेन्ट्रो कार बरामद किया गया। घटना में कुल 1400 कार्टून माल में से 1208 कार्टून माल को बरामद कर लिया गया तथा घटना में संलिप्त सभी अपराधकर्मीयो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा सफल कांड का सफल उदभेदन किया गया।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट