POLITICS – कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज (26 जुलाई) फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचीं। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) से अनुरोध किया कि वे अपनी राजधानी में किसी भी गांधी प्रतिमा या ऐतिहासिक महत्व के किसी भी स्थान पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें।
यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है। इस बीच, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए ईडी के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। पिछली बार जब सोनिया गाँधी से ईडी ने पूछताछ की तो उसका असर बिहार में भी देखने को मिला था। बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था