PATNA :खबर पटना के फुलवारीशरीफ से है। जहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। बता दें कि ,क्षेत्रीय मुख्यालय पटना भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में हिमवीर वाईव्ज वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानवाधिकार कार्यकर्ता और बिहार राज्य में अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष पद्मश्री सुधा वर्गिज थी। वहीं कार्यक्रम में फातिमा डिग्री कालेज , गोनपुरा , फुलवारी शरीफ की अध्यापिकायें एवं बालिका प्रशिक्षणार्थी तथा हावा सदस्यायें एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि ,महिला सशक्तिकरण देश के विकास के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे रचनाकार होती हैं ।
इसके साथ ही उन्होनें कहा कि, महिलाओं के लिए अभी सामाजिक – आर्थिक – राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप में संभावनाओं का बडा द्वार अभी भी उनके इंतजार में है जो लगातार उनके सशक्त होते रहने से ही खुल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान हावा सदस्याओं के लिये व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान चीफ पैटून उषा गुप्ता और फातिमा डिग्री कालेज के बच्चों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए ।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट