द एचडी न्यूज डेस्क : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. देश में हर जगह महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. बिहार सहित पटना में भी विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी सभागार के अंदर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दीप जलाया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल बिहार के उपमुख्यमंत्री रेनू देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का उद्घाटन माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित के साथ हुआ. इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया. महिला मोर्चा द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
वहीं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं को शॉल एवं मोमेंटो भेंटकर उनका स्वागत किया. बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में हमारी महिलाएं काफी आगे बढ़ चुकी हैं. वहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर की नेवल पायलट शिवांगी का जिक्र किया और कहा कि शिवांगी ने पूरे विश्व में भारत का बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है. वहीं सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. उपमुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बीजेपी के लोगों ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया.
उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं को काफी ज्यादा सम्मान दिया जा रहा है. एनडीए की सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. महिलाओं की जो प्रोत्साहन राशि थी जो उनको मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन के बाद मिलती थी. एनडीए सरकार के द्वारा काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं के उत्थान का काम किया है. उपमुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामना दी. साथ ही कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हम 60 फीसदी से ऊपर हो जाएंगे, पुरुष के सहयोग से ही यह संभव होगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें भी महिला मोर्चा द्वारा शॉल भेंटकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. काफी उत्साह के साथ महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही हैं. देश में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की हो. हर काम के लिए महिला का उत्थान जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम पर बढ़-चढ़कर महिलाओं ने हिस्सा लिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट