ROHTAS : रोहतास जिला में कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है। वहीं 1 फरवरी से शुरू इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर रोहतास जिला में 60 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।आपको बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने हेतु प्रशासन पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।
बता दें रोहतास जिला में इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 52478 परीक्षार्थी शामिल है। इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से11 फरवरी तक चलेगा। वहीं परीक्षा केंद्र में मोबाइल, जूता और घड़ी पहनकर नहीं जाने की अनुमति है। परीक्षार्थियों के साथ आने वाले परिजन को सेंटर से दूरी पर रहना है इसके लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी के साथ पुलिस बल को लगाया गया है.परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को पूरे जांच के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है। परीक्षार्थियों को कोई भी परेशानी नहीं हो इसको भी लेकर कई तरह की व्यवस्था किया गया है.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट