द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू हो जाएगी. पहले ये फॉर्म एक जुलाई से ही मिलने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई थी. इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. एडमिशन से संबंधित प्रॉस्पेक्ट्स बोर्ड ने जारी कर दिया है.
एक्सपर्ट का कहना है कि साइंस सभी का पसंदीदा सब्जेक्ट होता है, अधिकांश स्टूडेंट्स सबसे पहले साइंस को ही चुनते हैं. साइंस स्ट्रीम से इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ अन्य सभी क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं. साइंस के स्टूडेंट्स को आगे चलकर फायदा होता है कि वह ग्रेजुएशन में आर्ट्स या कॉमर्स भी चुन 92 सकते हैं. लेकिन आर्ट्स के स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में साइंस नहीं ले सकते हैं. साइंस सब्जेक्ट में बहुत सारे ऑप्शन रहता है, लेकिन आर्ट्स में नहीं हो पाता है.
11वीं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ से-17 जुलाई तक कर सकते हैं. एडमिशन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा. बोर्ड ने एडमिशन से संबंधित प्रोस्पेक्टस ओएफएसएस की वेबसाइट पर जारी कर दिया है.