PATNA: आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में अंतर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें पटना के 17 लीडिंग स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मानसिक क्षमता, जिज्ञासा और अभिलाषा जगाना है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिहार के विकास आय़ुक्त विवेक कुमार सिंह मौजूद रहे। सम्मानित अतिथि के रुप में राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड भी मौजूद रहे। इस मौके पर महान शिक्षाविद आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को आशीर्वाद इस दिया और अपने संदेश में कहा कि क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड बच्चों को जिज्ञासु बनाता है।
शिक्षा केवल सूचना अथवा किताबी ज्ञान नहीं है। इसका महान उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और ज्ञान बिपाशा जगाना है। यह काम क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के द्वारा आसानी से किया जा रहा है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बी0के0 सुदर्शन ने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। आगे उन्होंने बताया कि इस संक्रांति के बिना हमारे बच्चे वर्तमान समाज की चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते।
इस प्रतियोगिता में नेट्रोडैम एकेडमी प्रथम स्थान, डीपीएस पटना द्वितीय स्थान और बॉल्डविन एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्राचार्य ओ पी सिंह इस प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों शिक्षकों एवं विभिन्न स्कूल के प्रतिभागियों का स्वागत किए और उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट