PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 को लेकर प्रेस वार्ता रखा गया था। आपको बता दें कि 1 फरवरी यानी कल से लेकर 11 फरवरी तक इंटर का परीक्षा होगी।जिसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था। जिसमें बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित होगी।
INTER EXAMINATION 2023: बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की प्रेस कॉफ्रेस , देखिए #UNCUT #VIDEO #PC
परीक्षा को लेकर आगे बताते हुए बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा ,इस बार 13 लाख 18227 विद्यार्थी है। जिसमें 636432 छात्राएं और 682795 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पहली बार बोर्ड सभी परीक्षा देने वाले छात्रों यूनिक आईडी दिया गया है। परीक्षा दो पाली में आयोजित किया गया है। परीक्षा की प्रथम पाली 9:30 से 12:45 और द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे तक है।
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति है। जो लोग लेट होंगे उन्होंने परीक्षा नहीं दिया जाये गए। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की परीक्षा विधि तक बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया। साथ ही साथ एक हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227 जारी किया गया है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा में बच्चे जूता मौजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट