द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सहित पटना में अपराधियों पर नकेल कसने एवं 26 जनवरी को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के अनुसार रविवार को सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. बताते चलें कि पटना के बोरिंग रोड चौराहा, राजवंशी नगर, ऑर ब्लॉक, स्टेशन रोड, कोतवाली, नाला रोड, दिनकर गोलंबर, मलाही पकड़ी, मुन्ना चौक और शास्त्री नगर सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस ने करीब चार घंटे अधिक देर तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान 44 संदिग्ध वाहनों को पुलिस ने पकड़ लिया. रविवार की देर रात तक वाहन के असली मालिक द्वारा कागजात दिखाने के बाद उसे छोड़ा गया. देर शाम तक सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा एवं सचिवालय थानेदार भी राजवंशी नगर के पास वाहन जांच की. इसके अलावा बुद्धा कॉलोनी, एसके पूरी, पीरबहोर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग और कोतवाली आदि थानों की पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट