नई दिल्ली : एक तरफ जहां महंगाई आसमान छू रही है, ऐसे में 35 पैसे का कोई मोल नहीं रह गया है. लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) आपको 35 पैसे के लगभग शून्य प्रीमियम पर 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर प्रदान कर रहा है. दरअसल यात्रियों के पास आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करते समय ‘यात्रा बीमा’ चुनने का विकल्प होता है. यदि आप अपनी ट्रेन की बुकिंग के समय विकल्प का प्रयोग करते हैं, तो एक पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड) के तहत बुक किए गए सभी यात्रियों के लिए यात्रा बीमा लागू होगा.
बता दें कि केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले भारतीय नागरिक ही बीमा कवर खरीदने के पात्र होंगे. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, पॉलिसी में ट्रेवलिंग के दौरान ‘मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता, स्थायी आंशिक विकलांगता और चोट और नश्वर अवशेषों के परिवहन के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च शामिल हैं.
10 लाख तक का है अधिकतम कवर
वहीं इस पॉलिसी का अधिकतम कवर 10 लाख तक का है, जिसमें आपको रेल दुर्घटना या किसी अप्रिय घटना के कारण मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए 10 लाख का कवर दिया जाएगा. स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपए का कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा. चोट के लिए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए दो लाख रुपए का कवरेज दिया जाएगा. वहीं पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए 10,000 तक का कवरेज दिया जाएगा.