PATNA: पटना के हॉस्टल में रहने वाले उपद्रवी छात्रों ने जमकर बबाल मचाया है। घटना पटना के गोपाल टी स्टाल की है। कदमकुंआ थाना क्षेत्र के इस चाय दुकान पर बीती रात कुछ छात्रों ने पहले चाय पी फिर पानी की बोतल मांगी, सिगरेट का डिब्बा लिया और चलने लगे तो गोपाल टी स्टाल के मालिक ने रूपये की डिमांड की ।
छात्रों ने कहा हमसे रूपये मांग रहे हो जानते नहीं हम सब पटना हॉस्टल के छात्र हैं। मालिक के बेटे ने इस बात का विरोध किया तो छात्रों ने मिलकर बाप बेटे की जमकर पिटाई की। जब भीड़ बढ़ने लगी तो सुतली बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिस की। इसके बाद दो राउंड गोली फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना में गोपाल टी स्टाल के मालिक और बेटे दोनों जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही कदमकुंआ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पूरी जानकारी के बाद उपद्रवी छात्रों की तालाश की जा रही है। वही आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में पुलिस जुटी रही। हालाकि पुलिस ने बमबाजी की किसी घटना से इंकार किया है। टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हमलावर करने वाले हॉस्टल के छात्र हैं ।
बम फोड़ने की बात अबतक सामने नहीं आई है। केस दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। गोली का छर्रा लगने व पिटाई से दुकानदार जख्मी हो गया। कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि दुकानदार को बुरी तरह से पीटा गया है।
दो राउंड हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है। अबतक की जांच में बम फोड़ने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस फरार हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जख्मी दुकानदार का उपचार कराया गया है। हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश कि रिपोर्ट