द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में फंसे वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र ने पटना एसएसपी और नालंदा के एसपी को आदेश दिया है.

आईजी ने लॉकडाउन में फंसे वरिष्ठ नागरिक जो अकेले रह रहे हैं उनकी सहायता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है. आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर यथासंभव संपर्क कर सहायता करें.

राजन कुमार की रिपोर्ट