THE HD NEWS DESK: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दारोगा देवेंद्र यादव ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर लिया है. शव की स्थिति को देखकर बताया जा रहा है कि दो दिन से देवेंद्र यादव का शव कमरे में बंद पड़ा था. जब शव से दुर्गंध आने लगी तब इलाके के स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के धोबी टोला स्थित किराये के मकान में पुलिस पहुंची, जहां बंद कमरे में शव को देख पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि देवेंद्र यादव जिनका शव मिला वो दरोगा थे जो पटना के गांधी मैदान में कार्यरत थे. वैसे पुलिस ने दरोगा के परिजनों को सूचना दे दी है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.