मुजफ्फरपुर:
उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने शुक्रवार शहर के पांच कॉलेजों का निरीक्षण किया। सबसे
पहले आरडीएस कॉलेज पहुंची जहां उन्हें प्रचार्य प्रो अमिता शर्मा के साथ बैठक कर कॉलेज
के साथ बैठक कर कॉलेज के सभी दस्तवेज की जांच की। एवीएन विद्यार्थियों की उपस्थिति
पंजी को भी गहनता से जांचा गया। इसके बाद वाह एलएनटी कॉलेज पहुंची, जहां के छात्रों की
उपस्थिति उन्हें कम पाई गई। उन्होनें कहा कि उनके यहां छात्रों की उपस्थिति पूरी है,जिसकी
केमिस्ट्री लैब खराब हो गई और और शिक्षक से विषय संबंधित बताया कि कॉलेज के दूसरे
जिलों के बीच छात्रों का दाखिला हुआ है जिसकी वजह से कम बच्चे आये होगें।
एलएनटी कॉलेज के बाद निदेशक ने नीतीश्वर कॉलेज एमडीडीएम कॉलेज और रामेश्वर कॉलेज
का भी निरीक्षण किया। एमडीडीएम कॉलेज प्रशासन को पेरिस की सफाई व्यवस्था दुरुस्त
करने के लिए निर्देश दिया गया।