बिहार: राजधानी पटना से एक शिक्षक द्वारा मासूम छात्र के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 3 स्थित संत माइकल स्कुल में पढ़ने वाले दस वर्षीय अर्णव कुमार को उसके स्कूल के शिक्षक ने उस से अमानवीय व्यवहार किया जिसके बाद से उसके पिता ने थाने को इसकी सूचना दी.
मिली जानकारी के अनुसार दस वर्षीय अर्णव कुमार संत माइकल स्कुल का छात्र है. बीते 22 अप्रैल 2022 को उसका विद्यालय में दाखिला हुआ था. पीड़ित पिता नीरज कुमार की माने तो उनके दस वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार को बराबर स्कुल के शिक्षक व् शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी शिकायत लेकर शनिवार को छात्र अर्णव के माता-पिता पहले तो स्कुल के प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे और अपनी बातें उनके सामने राखी. लेकिन स्थिति में कोई सुधार न होने पर उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. थाने में उन्होंने स्कूल के शिक्षक द्वारा किये दुर्रव्यवहार पर केस दर्ज की. संज्ञान में आने के बाद से पुलिस जाँच में जुटी हुई है. हालाँकि फिलहाल इस पुरे मामले पर स्कुल प्रसाशन कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. वही छात्र द्वारा स्कुल में मिसबिहेव करने की बात भी सामने आ रही है.
-अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट