नई दिल्ली : इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के विधायक अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि 11 जनवरी चौटाला ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे कुर्सी नहीं मेरे देश का किसान खुशहाल चाहिए. सरकार द्वारा लागू इन काले कानूनों के खिलाफ मेने अपना इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर कर किसानों को सौंपने का फैसला लिया है. उम्मीद करता हूं देश का हर किसान पुत्र राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ आएगा.