PATNA CITY: नए वर्ष में हाड़ कपा देने वाले ठंड से बचाव के लिए रोटरी पटना सिटी सम्राट ने आज अपने क्लब अध्यक्ष गोविंद चौधरी के नेतृत्व में पटना सिटी के बालकिशुनगंज मुहल्ले में कंबल का कार्यक्रम रखा, जहां जरूरतमंदो के बीच पांच सौ कम्बल का वितरण किया गया।
मौके पर कार्यक्रम चेयरमैन मधुबाला पाल, सचिव अभिषेक चौधरी, चयनित अध्यक्ष मनोज कुमार, चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, देवराज बल्लभ भूतपूर्व अध्यक्ष विनय लांबा, विनोद झुनझुनवाला, संजय सिन्हा, राजेश दीवान, सुनील केशरी, सुधीर प्रभात सरीखे वरिष्ठ सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने प्रेस मीडिया को बताया कि -” रोटरी का मूलमंत्र खुद से बढ़कर मानवता की सेवा है, इसी मंत्र को सामने रखकर हम अपने समाज के जरूरतमंदो की सेवा के लिए मुस्तैद रहते हैं, आज हमारी संस्था के द्वारा भीषण ठंड से बचाव के लिए पांच सौ कम्बल वितरित किया गया है।”
कम्बल वितरण को संचालित करने वाले सक्रिय रोटरी सदस्यों में मो नसीम, एहतेशाम हक, प्रमोद कुमार, रामकुमार, त्रिभुवन जी, जेपी पाल, राजकिशोर प्रसाद सरीखे दर्जनों रोटरी सदस्यों ने सहयोग किया।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट