पटना : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत संचालित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. प्रति लीटर दो से चार रुपए की वृद्धि की जा रही है. 11 नवंबर से नई दर लागू हो जाएगी. एक तरफ लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं तो अब रोज के इस्तेमाल में आने वाले दूध की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ेगा. हालांकि अभी घी, दही और लस्सी के दामों में वृद्धि नहीं की गई है.
क्यों बढ़ाई गई दूध पर कीमत?
रेट को बढ़ाने के पीछे सुधा का कहना है कि पेट्रोलियम पद्धार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध का दाम बढ़ाना पड़ा है. इसके साथ ही किसानों एवं पशुपालकों से क्रय किए जाने वाले दूध के दरों में भी 2.32 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है. सूखा चारा में वृद्धि होने के कारण भी दाम बढ़ाने के पीछे एक कारण है. इन्हीं सबको देखते हुए दूध की कीमत बढ़ाई गई है. यहां बता दें कि इसके पहले इसी साल फरवरी में भी सुधा ने दूध की कीमत बढ़ाई थी.
सुधा दूध की नई कीमत (दामः प्रति लीटर में)
फूल क्रीम : 56 रुपए
स्टैंडर्ड : 49 रुपए
गाय : 46 रुपए
टेट्रापैक टोंड दूध : 66 रुपए
टोंड : 44 रुपए
डबल टोंड : 40 रुपए
टी स्पेशल : 43 रुपए
आधा लीटर की नई कीमत
फूल क्रीम : 28 रुपए
स्टैंडर्ड : 25 रुपए
गाय : 24 रुपए
इक्लेस्टर टोंड दूध : 32 रुपए
टोंड : 23 रुपए
डबल टोंड : 21 रुपए
टी स्पेशल : 22 रुपए