बिहार में कोरोना महामारी धीरे-धीरे सभी संस्थानों में घुसपैठ करता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बाद अब शीर्ष सहकारी संस्था कम्फेड के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार कुछ अफसरों के संक्रमित होने के बाद कम्फेड का मुख्यालय आनन-फानन में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 5 दिनों तक बंद रहेंगे सारे महत्वपूर्ण प्रशासकीय कामकाज। वहीं दुग्ध उत्पादन को लेकर किसी भी विपरीत असर को रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई चल रही है।
कोरोना पर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही फिर सामने आ रही है दरअसल नगर निगम, आपदा, जिलाधिकारी समेत सभी महकमों को खबर करने के बाद भी शीर्ष सहकारी संस्था कम्फेड के मुख्यालय में खबर लिखे जाने तक सैनिटाइजेशन का काम शुरू नहीं कराया जा सका।
उधर संक्रमण के फैलने के डर से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं संक्रमण फैलने पर सप्लाई चैन के बाधित होने की आशंका भी जताई जाने लगी है।
इससे पहले कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग में घुसपैठ की थी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सहित उनके सेल के छः कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके साथ काम करने वालों में डाटा इंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर इत्यादि संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को इनकी जांच रिपोर्ट आयी। रिपोर्ट आने के साथ ही सभी कर्मी होम क्वारंटीइन में चले गए।