अहमदाबाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई.
वहीं वेस्टइंडीज द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है. भारत की ओर से सर्वाधिक रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था. टीम इंडिया ने अब 519 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है. रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से जीत हासिल की. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रहा, क्यों कि टीम इंडिया का यह 1000वां वनडे था. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. भारत की जीत के बाद कई खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कप्तान रोहित को बधाई दी.
टीम इंडिया ने 1000वें वनडे में जीत हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस मैच में रोहित ने अच्छी बैटिंग के साथ अच्छी कप्तानी भी. भारत के जीत के बात युवराज ने ट्विटर पर लिखा, रोहित आपको बतौर कप्तान डेब्यू जीत के लिए बधाई. आप अच्छा खेले. दीपक हूडा के प्रदर्शन से खुश हूं.
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में चार विकेट झटके, उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उनके लिए भी यह मैच खास रहा. उन्होंने यहां 100वां वनडे विकेट पूरा किया. उन्होंने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 176 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत के लिए रोहित ने 60, ईशान किशन ने 28 और विराट कोहली ने आठ रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हूडा 26 रन बनाकर नाबाद रहे.