कोलकाता : एकदिवसीय सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में पिछले दिनों जमकर पसीना बहाया है.
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को एकतरफा मात दी थी लेकिन टी-20 सीरीज में मुकाबला टक्कर का होने के पूरे-पूरे आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज ने भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से मात दी थी. इस टीम के पास सभी खिलाड़ी टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, जो दुनियाभर की टी-20 लीग में लगातार खेलते रहते हैं.
इधर, भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है. नए कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में टीम बढ़िया खेल दिखा रही है. फिर, घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा भी टीम इंडिया को ही मिलना है. इन सब के बीच ईडन गार्डन्स की पिच और टॉस की भी खास भूमिका रहने वाली है. ये दोनों फैक्टर मैच के नतीजे को किस तरह दिशा दे सकते हैं.
ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
ईडन गार्डन्स की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. पिच पर अच्छा बाउंस मिल सकता है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आवेश खान यहां कमाल दिखा सकते हैं. उसी तरह विंडीज के फास्ट बॉलर शेल्डन कॉटरेल और जेसन होल्डर भी अपनी बाउंस से भारतीय बल्लेबाजी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. पिछले दो दिनों से यहां बहुत ज्यादा औस देखी जा रही है. ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी जरूर आ सकती है.
टॉस की भूमिका
ईडन पर अब तक हुए नौ टी-20 मुकाबलों में छह बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. महज तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां जीती है. रात में यहां औस के चलते बाद में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाला टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
गार्डन्स पर टकरा चुके हैं भारत-विंडीज
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें इस मैदान पर पहले भी आमने-सामने हो चुकी हैं. नवंबर 2018 में हुए मुकाबले में यहां भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से मात दी थी.