मोहाली : भारत ने मोहाली टेस्ट के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और जयंत यादव को शामिल किया है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने विकेटकीपर बैट्समैन डिकवेला को जगह दी है. टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करने के इरादे से खेलेगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है.
टेस्ट मैच का ताजा अपडेट बता दें भारत चाय तक चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिया है. क्रीज पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (12) और श्रेयस अय्यर (14) रन बनाकर खेल रहे हैं.