मोहाली : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीएम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 357 रन है. रवींद्र जडेजा 44 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन के खेल का आकर्षण ऋषभ पंत रहे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली. हनुमा विहारी ने भी 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
पंत शतक से चूके
ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए हैं. पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली. 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 332/6 रन है. रवींद्र जडेजा 35 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. लसिथ ने विराट कोहली और मयंक अग्रवाल को आउट किया. वहीं सुरंगा लकमल, धनंजय डी सिल्वा, लाहिरु कुमारा और विश्वा फर्नांडो को एक-एक सफलता मिली.
भारत ने जीता टॉस, मयंक-रोहित ने दी अच्छी शुरुआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. मयंक अग्रवाल ने कप्तान के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. रोहित 29 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. वहीं मयंक ने 49 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाए.
तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए. ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली. लेकिन वह अपना शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 97 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों की बदौलत 96 रन बनाए. रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा 5 चौकों की मदद से 45 रनों पर और अश्विन दो चौकों की मदद से 10 रनों पर नाबाद हैं.