बैंगलोर : भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में आज से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टीम ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मैच को पारी और 222 रनों से अपने नाम किया था. अब दूसरे मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. यह मुकाबला डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारतीय टीम को घर में अभी तक खेली गई दोनों पिंक बॉल टेस्ट में जीत मिली है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. पिंक बॉल टेस्ट के लिए पहले 50 फीसदी फैंस को मैदान पर जाकर मैच देखने की अनुमति थी, मगर अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इसमें बदलाव किए हैं. सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब बेंगलुरु टेस्ट में 50 की जगह 100 फीसदी फैंस को अनुमति है और 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. भारत में दो साल बाद कोई मैच 100 फीसदी दर्शकों के साथ खेला जा रहा है.
वहीं, श्रीलंका की टीम भी दूसरे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. रोहित ब्रिगेड ने टेस्ट सीरीज से पहले टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर चुकी है. मैच भारतीय समयानुसार दिन में 2 बजे से शुरू होगा. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है.
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच जीत जाती है तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे. उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है.
टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है. कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं. टीम ने ये कारनामा दो बार किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती, जबकि दूसरी बार ये कारनामा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था.