लखनऊ : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. भारत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. वहीं जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. टीम इंडिया पहला मैच 62 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं दूसरा और तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली ही गेंद पर पथुम निसानका आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंकाई टीम उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
इस दौरान जनिथ लियंगे 11, कमिल मिशारा 13 और दिनेश चांदीमल 10 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, चरिथ असालंका एक छोर पर डटे रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. असालंका ने 47 गेंदों में पांच चौको की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. वहीं दुसन शनाका तीन रन ही बना सके. अंत में चमिका करुणारत्ने ने 14 गेंदों में 21 और दुष्मांता चमीरा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. लेकिन यह दोनों सिर्फ अपनी टीम का हार का अंतर ही कम कर सके. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने तीन ओवर में 36 रन देकर दो विकेट निकाले. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.