मोहाली : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में चार विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका एक रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए.
आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम मुश्किल में है. स्टंप के समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था. भारत से पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी 466 रन पीछे है और उसपर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार 175 रनों की पारी खेली. भारत ने जब अपनी पारी घोषित की, तब रवींद्र जडेजा नाबाद थे. ऐसे में अब फैन्स सवाल कर रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया गया. दरअसल, दूसरे दिन टी से ठीक पहले जब कुछ ही ओवर बचे थे तब कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और बाउंड्री के पास आए. वहां बैठे कुलदीप यादव समेत अन्य प्लेयर्स को पारी घोषित करने का मैसेज दिया, ताकि वह ग्राउंड में जाकर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को संदेश दे दें. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने खुद पारी घोषित करने का इशारा कर दिया.