मोहाली : इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए स्डेटियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 और मोहम्मद शमी ने नाबाद 20 रन बनाए.
श्रीलंकाई टीम की पहली पारी शुरू
मोहाली टेस्ट में श्रीलंकाई टीम की पहली पारी शुरू हुई. लाहिरू थिरिमाने और दिमुथ करुणारत्ने ने टीम के लिए ओपनिंग की. जबकि टीम इंडिया के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया.