लखनऊ : टीम इंडिया वेस्टइंडीज टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद अब श्रीलंका को ऐसी हराने की फिराक में है. वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 में क्लीन स्वीप करने के बाद अब रोहित ब्रिगेड श्रीलंका के खिलाफ भी जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 24 फरवरी को खेला जाएगा.
रोहित और ईशान करेंगे ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ही पारी का आगाज़ कर सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके बाद चार नंबर पर संजू सैमसन के खेलने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव के इस सीरीज से बाहर होने के बाद सैमसन के सभी मैच खेलने की संभावना है. इसके बाद दीपक हूडा और वेंकटेश अय्यर फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं.
जडेजा की वापसी तय
सात नंबर पर रविंद्र जडेजा का खेलना तय है. स्पिन विभाग में उनके जोड़ीदार युजवेंद्र चहल होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के कंधो पर रहेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.