केपटाउन : केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. टीम इंडिया के पास केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचने का मौका होगा. अगर वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. हालांकि टीम इंडिया की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि केपटाउन में उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. वह यहां पर अब तक पांच मुकाबले खेली है, जिसमें से एक में भी जीत नहीं मिली है.
हालांकि राहत की बात ये है कि कल से शुरू होने वाले मुकाबले में विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. मुख्यव कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टेस्ट मैच के बाद संकेत दे चुके थे कि कोहली फिट हैं. बता दें कि चोट की वजह से कोहली दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली, मगर दूसरे टेस्ट में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. वे हाल ही में हुए विवाद के बाद मीडिया से दूर थे. लेकिन अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले मीडिया के सामने आएंगे. विराट पीठ में दर्द की वजह जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.