जोहान्सबर्ग : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी सोमवार से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले मैच में उसने 113 रनों से जीत दर्ज की थी. जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. वहीं, जोहान्सबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी शानदार है. वह यहां पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया अगर वांडरर्स में टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी.
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कम ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार जोहान्सबर्ग की पिच पर टीम इंडिया एक एक्सट्रा पेसर के साथ उतर सकती है. विराट कोहली अपने स्टार स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है. उमेश यादव लगातार 135 किमी प्रति घंटे की ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में उन्हें इस पिच से मदद मिलने की पूरी संभावना है.
विराट के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
टीम इंडिया अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. कोहली बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है.
टीम इंडिया अगर जोहान्सबर्ग में टेस्ट मैच जीत जाती है तो विराट कोहली स्टीव वॉ की बराबरी कर लेंगे. स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 41 में जीत हासिल की, जबकि कोहली ने 67 में से 40 मैच जीते हैं. उनके पास जोहान्सबर्ग में वॉ की बराबरी करने का मौका है.
इंडिया की प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.