दुबई : आईसीसी टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म कर दी है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाना लगभग खत्म हो गया है.
सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सही साबित किया. पहली पारी में भारत ने रवींद्र जडेजा की 19 गेंदों में खेली गई नाबाद 26 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर आठ विकेट खोकर 110 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (3) और ईश सोढ़ी (2) ने विकेट चटकाए.
बैटिंग ऑर्डर तय नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच गंवाते ही भारत ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव कर दिए. रोहित शर्मा को ओपनिंग से हटा दिया और उनकी जगह इशान किशन को उतारा. फिर रोहित शर्मा नंबर तीन पर आए तो विराट कोहली को नंबर चार पर जाना पड़ा. इसके चलते भारतीय बैटिंग लड़खड़ा गई. समझ ही नहीं आया कि वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में यह बदलाव क्यों हुए.
मिडिल ऑर्डर बैरंग
भारत का मिडिल ऑर्डर फिर नाकाम रहा. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज न तो बड़े शॉट लगा सके और न ही स्ट्राइक रोटेट कर पाए. इससे दबाव बढ़ता गया. मैच में कई मौके आए जहां आराम से रन निकाले जा सकते थे लेकिन पंत और हार्दिक खरे नहीं उतरे. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली नंबर चार पर आए लेकिन वे भी पारी को एंकर नहीं कर पाए.
टॉस हारते ही घुटने टेकना
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में टॉस हारे. इसके साथ ही भारत की हार तय हो गई थी. विराट कोहली टॉस गंवाने के साथ ही हताश नज़र आए. लगातार दूसरे मैच में टॉस हारने की कंडीशन में टीम इंडिया के पास कोई प्लान बी नहीं दिखा.