मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा. मुकाबले का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 142-2 है. कोहली 11 और गिल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. टीम इंडिया की लीड 405 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं. वह 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह एजाज पटेल की गेंद पर स्लिप में रॉस टेलर के हाथों लपके गए. 115 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. दोनों विकेट एजाज ने लिए हैं.
स्टंप्स तक क्या था स्कोर
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन मेज़बान भारत के नाम रहा था. पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. मयंक ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वहीं पुजारा 51 गेंदों में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.