मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे मुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का जलवा रहा. उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दिन चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए. मयंक 138 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके पास दूसरे दिन अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. दूसरे छोर पर उनका साथ रिद्धिमान साहा दे रहे हैं. मयंक पहले टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया.
13 पारियों के बाद जड़ा शतक
मयंक अग्रवाल ने लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद यह शतक जड़ा है. उनके बल्ले से यह शतक 13 पारियों के बाद निकला है. मयंक के टेस्ट करियर की यह चौथी सेंचुरी है, जो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मयंक को खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था. इतना ही नहीं कानपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भी वे फ्लॉप साबित हुए थे. उम्मीद है कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे.
बना सकते हैं यह अनोखा रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में दोहरा शतक बनाने का सुनहरा मौका है. अगर वे ऐसा करने में कामयाब रहे तो यह उनके करियर का तीसरा दोहरा शतक होगा. खास बात यह है कि भारतीय सरजमीं पर उनका बल्ला खूब चलता है. उन्होंने घरेलू मैदानों पर खेले गए सात मुकाबलों में बेहतरीन एवरेज से 747 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 93.37 रहा है. उम्मीद है कि मयंक इस मैच में यह एवरेज बरकरार रखना चाहेंगे.