कानपुर : भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर (105) रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बने. भारत अभी सात विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिया है. क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन (16) और अक्षर पटेल मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. वे टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करते हुए शतक ठोकने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं. श्रेयस ने 26 साल 355 दिन की उम्र में शतक ठोका है.
गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद श्रेयस अय्यर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शतक ठोका है. वहीं, वे दूसरे मुंबई के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक ठोका है. उनसे पहले मुंबई के प्रवीण आमरे ने 1992 में टेस्ट डेब्यू करते हुए भारत के लिए शतक ठोका था. मुंबई के लिए खेलने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले प्रवीण आमरे, रोहित शर्मा ने शतक टेस्ट डेब्यू में जड़ा था.