मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बारिश की वजह से मैच का टॉस होने में देरी हो रही है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सुबह 9:30 बजे पिच का इंस्पेक्शन किया जाएगा और उसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैच का टॉस होने में देरी हो रही है. सुबह 9:30 बजे पिच का इंस्पेक्शन किया जाएगा. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा कि टॉस में देरी हुई है. सुबह साढ़े नौ बजे पिच का निरीक्षण होगा.