रांची : झारखंड के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच के लिए टिकट की दर निर्धारित कर दी गई है. 900, 1200,1400,1700, 1800, 4000, 5000, 5500 और 9000 के टिकट मिलेंगे. 15, 16 और 17 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री होगी.
रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर आज जेएससीए मैनेजमेंट कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में राज्य सरकार और बीसीसीआई की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार मैच के आयोजन को लेकर फैसले लिए गए.
बैठक में लिए गए फैसले
कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति या फिर 15 नवंबर 2021 के बाद का RTPCR निगेटिव रिपोर्ट हो. राज्य सरकार और बीसीसीआई की ओर यह निर्देश जारी किया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट